---Advertisement---

Textile Committee Vacancy 2025 हेतु 49 पद Group A, B and C पर भर्ती

By
On:
Follow Us

टैक्सटाइल कमिटी के मंत्री जी ने 23 दिसंबर 2024 में 49 पदों पर Textile Committee Vacancy 2025 निकली है। यह भर्ती ग्रुप A , ग्रुप B ग्रुप C तीनों पदों पर निकाली गई है। यह भर्ती उन्होंने आधिकारिक वेबसाइट https://textilescommittee.nic.in/ के माध्यम से जारी की है। हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे लेख को पूरा अंत तक पढ़े। क्योंकि इसमें हमने Textile Committee Vacancy से संबंधित सभी जानकारी दी है।

Textile Committee Vacancy आयु सीमा

इस योजना में आवेदन करने हेतु कुछ आयु सीमा दी गई है। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तब आपको आयु सीमा के तहत ही आवेदन करना होगा।

इस भर्ती में Group A के पद पर Deputy Director (Laboratory) हेतु आयु सीमा 27 से 35 वर्ष है। इस Assistant Director (Laboratory) के पद पर आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है। इस Assistant Director (EP&QA) के पद प आयु सीमा 21 से 28 वर्ष है। इस Statistical Officer के पद पर हेतु आयु सीमा 25 से 35 वर्ष है।

इस भर्ती में Group B में Assistant Director (EP&QA) के पद हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष है। इस Quality Assurance Officer (Lab) के पद पर हेतु आयु सीमा 21 से 27 वर्ष है। इस Librarian के पद पर हेतु आयु सीमा 20 से 27 वर्ष है। इस Accountant के पद पर हेतु आयु सीमा 25 से 30 वर्ष है।

इस भर्ती में Group C में Junior Quality Assurance Officer (Lab) के पद हेतु आयु सीमा 19 से 25 वर्ष है। इस Junior Investigator के पद पर हेतु आयु सीमा 22 से 28 वर्ष है। इस Junior Translator के पद पर हेतु आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है। इस Senior Statistical Assistant के पद पर हेतु आयु सीमा 22 से 28 वर्ष है। इस Junior Statistical Assistant के पद पर हेतु आयु सीमा 20 से 25 वर्ष है।

Textile Committee Vacancy आवेदन शुल्क

यदि आप इस Textile Committee Vacancy 2025 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है। तब आपको तय किया गया आवेदक शुल्कों को जमा करना होगा। जिसके तहत ही आपका आवेदन सफल होगा। ऐसे में यदि आप ग्रुप ए के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तब आपको 1770 तथा ग्रुप भी और ग्रुप सी के लिए आपको 1180 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही इस SC/ST/PwBD के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।

Textile Committee Vacancy शैक्षणिक योग्यताएं

आपको शैक्षणिक मान्यताओं को भी पूरा करना होगा, तभी आप पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में Group A पर के पद पर Deputy Director (Laboratory) हेतु शैक्षणिक मान्यता भौतिकी/रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर (प्रथम/द्वितीय श्रेणी) + 5 वर्ष का अनुसंधान अनुभव है। इस Assistant Director (Laboratory) हेतु शैक्षणिक मान्यता भौतिकी/रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर (प्रथम/द्वितीय श्रेणी) है। इस Assistant Director (EP&QA) के हेतु शैक्षणिक मान्यता वस्त्र निर्माण/प्रौद्योगिकी में डिग्री + 5 वर्ष का उत्पादन अनुभव है। इस Statistical Officer के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता गणित/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर (द्वितीय श्रेणी) + 5 वर्ष का सांख्यिकीय कार्य है।

इस भर्ती में Group B में Assistant Director (EP&QA) के पद हेतु शैक्षणिक मान्यता वस्त्र निर्माण/हथकरघा तकनीक में डिग्री/डिप्लोमा + 2 वर्ष का उत्पादन अनुभव है। इस Quality Assurance Officer (Lab) के पद हेतु शैक्षणिक मान्यता गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र/वाणिज्य में पग (द्वितीय श्रेणी) है। इस Librarian के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता विज्ञान में स्नातक + पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री/डिप्लोमा है। इस Accountant के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता एम.कॉम और बी.कॉम (द्वितीय श्रेणी) + 4-5 वर्ष का लेखा अनुभव है।

इस भर्ती में Group C में Junior Quality Assurance Officer (Lab) के पद हेतु शैक्षणिक मान्यता विज्ञान/प्रौद्योगिकी में स्नातक और वस्त्र उद्योग में डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का परीक्षण अनुभव है। इस Junior Investigator के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र/वाणिज्य में स्नातक (द्वितीय श्रेणी) है। इस Junior Translator के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता हिंदी/अंग्रेजी विषय के साथ डिग्री + 2 वर्ष का अनुवाद अनुभव है। इस Senior Statistical Assistant के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता गणित/सांख्यिकी में स्नातक + 2 वर्ष का सांख्यिकीय कार्य है। इस Junior Statistical Assistant के पद पर हेतु शैक्षणिक मान्यता गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र/वाणिज्य में स्नातक (द्वितीय श्रेणी) है।

Textile Committee Vacancy चयन प्रक्रिया

इस Textile Committee Vacancy के अंदर का चयन प्रक्रिया को दो चरणों में रखा गया है। इसमें सबसे पहले आपका कंप्यूटर बेस्ड एक टेस्ट होगा। उसके पश्चात आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तब आपका इस भर्ती के अंतर्गत चयन हो जाएगा।

Textile Committee Vacancy आवेदन प्रक्रिया

यदि आप इस भर्ती में जारी किए गए 49 पदों में से किसी पर भी आवेदन करना चाहते हैं। तब आपको सबसे पहले इस कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इसके पश्चात आपका आसानी से इस Textile Committee Vacancy के अंतर्गत आवेदन हो जाएगा।

आवेदन फार्म शुरू : 23 दिसंबर 2024

आवेदन फार्म की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन : यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन : यहां क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़े – यहां क्लिक करे

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment